*💥देर लगी आखिरकार पहुंच ही गई आबकारी विभाग की टीम💥* *💥आबकारी विभाग का छापा बस स्टेंड चौकी क्षेत्र गुप्ता भोजनालय परिषर में यात्री भोजनालय में परोसी जा रही थी शराब?💥*

 *💥देर लगी आखिरकार पहुंच ही गई आबकारी विभाग की टीम💥* 


*💥आबकारी विभाग का छापा बस स्टेंड चौकी क्षेत्र गुप्ता भोजनालय परिषर में यात्री भोजनालय में परोसी जा रही थी शराब ?💥*

रिपोर्टर: हेमंत सिंह 

कटनी: आबकारी विभाग का छापा बस स्टेंड चौकी क्षेत्र गुप्ता भोजनालय परिषर में यात्री भोजनालय में परोसी जा रही थी शराब....

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कई वर्षों से संचालित अवैध रूप से यात्री भोजनालय में परोसी जा रही थी शराब जिसमें आज दिनांक तक ना तो बस स्टेंड चौकी पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की गई ना ही कोतवाली पुलिस विभाग द्वारा अभी विगत लगभग दिनों से गुप्ता भोजनालय के नाम से हो रहा अवैध रूप से यात्री भोजनालय में जहां यात्रियों के लिए शुद्ध रूप से जो भोजन परोसा जाना चाहिए वहीं भोजन की जगह शराबियों के लिए गुप्ता भोजनालय बना था शराबियों के अड्डा, जो शाम ढलते ही गुप्ता भोजनालय शराब प्रेमियों के लिए एक शराब पीने के लिए अड्डा बन चुका था जिसमें बस स्टेंड चौकी प्रभारी पता नहीं किस बात पर उनके प्रति दया दृष्टि बनाए रखे हुए थे?वही खबरों के प्रकशित होने के बाद बस स्टेंड स्थित यात्री भोजनालय परिषर क्षेत्र में में आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी?


 देखिए वीडियो...

Post a Comment

Previous Post Next Post