बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, ढीमरखेड़ा थाना ने दो आरोपीयों के विरुद्ध किया मामला दर्ज
कटनी: ढीमार खेड़ा थाना अंतर्गत एक वीडियो शोसल मिडिया मे बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति की दो लोगो द्वारा लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई करी जा रही है जिस पर ढीमार खेड़ा थाना कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों के विरुद्ध योगेंद्र यादव व तुला राम यादव पर अपराधीक प्रकरण पंजी बद्ध किया गया है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विधानसभा बड़वारा के ढीमरखेड़ा अंतर्गत डूडहा मोड़ की पूरी मार पीट की घटना बताइ जा रही है जहाँ एक व्यक्ति को को दो लोगो द्वारा जमकर पीटा जा रहा है यह घटना कब की इसकी पुस्टि अभी तक नहीं हो पाई है उक्त थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की 3/4 दिन पूर्व ही मामला थाना मे दर्ज क़र विवेचना मे लिया गया है.

Post a Comment