एक ई रिक्सा को दूसरी ई रिक्सा ने मारी टक़्कर..
मम्माफ्रूड अमकुही की लोडिंग वाली ई रिक्सा क्रमांक एम पी 21 जेड ई 3015 के चालक ने दर्ज कराया प्रकरण..
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: शिकायत कर्ता ने कोतवाली थाना मे प्रकरण दर्ज करते हुए बताया"चालक अरविंद सिह पिता तीरथ सिंह उम्र 22 साल निवासी जयती पुर थाना सलेहा जिला पन्ना हाल निवासी मम्माफ्रूड अमकुही थाना माधवनगर कटनी का साथी आनंद गौतम के थाना उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै मम्माफ्रूड अमकुही की लोडिंग वाली ई रिक्सा क्रमांक एम पी 21 जेड ई 3015 चलाता हूं दिनांक 07जुलाई 25 को लगभग 03.00 बजे मै ई रिक्सा लेकर मुडवारा से मिशन चौक वाली रोड पर जा रहा था तभी सामने से एक तेज रफ्तार ई रिक्सा का चालक लापरवाही पूर्वक चला कर लाया औऱ मेरी ई रिक्सा मे सामने से टक्कर मार दिया टक्कर लगने से मुझे कोई चोट नही आई है एवं मेरी ई रिक्सा के सामने का डेस्क बोड, इंडीगेटर एवं सामने का मेडगार्ड टूट गया औऱ टक्कर मराने वाले ई रिक्सा नम्बर प्लेट मे जो नम्बर लिखा था वो मैने देख लिया था जिसमे एम पी 21 जेड बी 9152 लिखा था । फिर मैने घटना के बारे मे आनंद गौतम एवं राजवीर को बताया था टक्कर लगने से मेरी गाडी मे लगभग 10,000 रुपये का नुकसान हुआ है ।
Post a Comment