कटनी - कटनी के कई पैथोलॉजी सेंटरों और धर्मलोक हॉस्पिटल स्थित पैथोलॉजी पर भी छापेमार कार्यवाही की गई जिसके हॉस्पिटल पर आज एसडीएम,तहसीलदार और नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में जिले के एक पैथोलॉजी को कागजात न मिलने पर सील करने की कार्यवाही की गई है। वही एक हॉस्पिटल स्थित पैथोलॉजी पर भी छापेमार कार्यवाही करते हुए पैथोलॉजी के संबन्धित कागजातों की जांच की गई।
छापेमार कार्यवाही करने पहुंचे तहसीलदार अतुलेश सिंह बताया कि इस कार्यवाही में बरगवा स्थित अवैध राधे पैथालाजी को सीलबंद करते हुए जिले के एक बड़े हॉस्पिटल धर्मलोक हॉस्पिटल स्थित पैथोलॉजी पर भी छापेमार कार्यवाही की गई जिसके कागजातों की जांच की जा रही है और यदि इस पैथोलॉजी के कागजात नहीं पाए जाते तो इस पर भी कार्यवाही की जाएगी। आप को बता दे जांच दौरान उक्त धर्मलोक अस्पताल की पैथोलॉजी मे डॉक्टर नहीं मिले,जांच अधिकारीयों ने उक्त डाक्टर से फोन पर बात करके ही संतुष्टी जताई है
इनका कहना- तहसीलदार अतुलेश सिंह

Post a Comment