थाना एनकेजे पुलिस द्वारा की गई अब तक की बड़ी कार्यवाही अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार कब्जे से 1200 कार्टून एवं अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक किया जप्त



थाना एनकेजे पुलिस द्वारा की गई अब तक की बड़ी कार्यवाही 


अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार 


कब्जे से 1200 कार्टून एवं अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक किया  जप्त 



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /आशीष चौधरी :  थाना प्रभारी एनकेजे रूपेन्द्र राजपूत द्दारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई ।

 

*घटना विवरण* – दिनांक 28/10/2025 को जरिये मोबाइल के मुखबिर सूचना मिली की एक ट्रक क्रं. एम.पी. 09 एच.जी. 1142  खाकी रंग का कवर बधा हुआ अवैध रुप से शराब का परिवहन करते हुए जुहला वायपास तरफ से बडवारा तरफ जा रहा है कि सूचना पर श्रीमान थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर तत्काल हमराह स्टाफ 278 आरिफ हुसैन प्र.आर. गणेश दत्त मिश्रा  के वायपास  पहुचकर मुखबिर के बताये हुलिये के ट्रक का पीछा करके घेराबंदी कर रोका गया  ट्रक चालक से लोड सामग्री के संबंध मे पूछताछ की गई जो ट्रक मे करीब 1200 कार्टून में सात विभिन्न प्रकार की शराब लोड होना बताया लेकिन जिला कटनी से परिवहन करने के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया।जिस पर से  उक्त ट्रक क्रं. एम.पी. 09 एच.जी. 1142 मै लोड करीब 1200 कार्टून अंग्रेजी शराब अवैध परिवहन करते पाये जाने पर  ट्रक चालक पर मौके की कार्यवाही करते हुए ट्रक मे लोड अंग्रेजी शराब करीबन 10,584 लीटर कीमती करीब 15,0000 रूपये एवं उक्त ट्रक को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। विवेचना जुडे अन्य सुसंगत तथ्य जुटाये जा रहे है।   


*आरोपी* –   शैलेन्द्र कुशवाहा पिता अजय राम कुशवाहा निवासी बरहा नगौद जिला सतना (म.प्र.)   


*जप्ती कार्यवाही* – 1200 कार्टून अंग्रेजी शराब करीबन 10,584 लीटर कीमती 15,00000 रूपये एवं एक ट्रक कीमती 20,00000 रुपये कुल 3500000/- रुपये

Post a Comment

Previous Post Next Post