कटनी — बस स्टैंड पुलिस चौकी की कार्यवाही, खुले में जुआ खेलते चार आरोपी पकड़े गए
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:पुलिस चौकी बस स्टैंड के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सिद्धार्थ राय के नेतृत्व में रविवार की रात पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुले में ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को सउनि (सहायक उपनिरीक्षक) की अगुवाई में पुलिस टीम — प्र.आर. 538 मनोज पटेल, आर. 29 मनु त्रिपाठी, आर. 539 सतेन्द्र पटेल, एवं आर. 694 अनमोल सिंह — क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु भ्रमण पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुशवाहा मोहल्ला, चण्डिका नगर में कुछ लोग खुले मैदान में स्ट्रीट लाइट के नीचे ताश के पत्तों से पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे, लेकिन टीम ने चार आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं —
1. मनीष बर्मन पिता कैलाश बर्मन (25 वर्ष), निवासी बर्मन मोहल्ला, कुठला बस्ती,
2. बिक्रम सिंह पिता स्व. कीर्तिभान सिंह (26 वर्ष), निवासी पन्ना मोड़, गली नंबर 1,
3. बेनी प्रसाद पटेल पिता हल्के सिंह पटेल (52 वर्ष), निवासी चण्डिका नगर,
4. शेख रहमान पिता शेख बसीर (42 वर्ष), निवासी कुशवाहा नगर, कटनी।
मौके से 52 ताश के पत्ते एवं ₹2,820 नगद बरामद किए गए। समक्ष गवाहों दीपक निषाद एवं आर. 539 सतेन्द्र पटेल की मौजूदगी में जप्ती की कार्रवाई की गई।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को धारा 35(3) BNSS के तहत नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

Post a Comment