थाना माधवनगर अंतर्गत — दो युवक अवैध शराब के साथ गिरफ्तार, 350 पाव देशी शराब जप्त जिसकी अनुमानित कीमत ₹38,000 आबकारी एक्ट के तहत 34(2) प्रकरण दर्ज


 थाना माधवनगर अंतर्गत — दो युवक अवैध शराब के साथ गिरफ्तार, 


350 पाव देशी शराब जप्त जिसकी अनुमानित कीमत ₹38,000 



आबकारी एक्ट के तहत 34(2) प्रकरण दर्ज



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी: माधवनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ  कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 350 पाव देशी शराब, दो मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की स्कूटी जब्त की है। जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹1.68 लाख आंकी गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना माधवनगर में पदस्थ प्रधान आरक्षक को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक काले रंग की वर्गमैन स्कूटी में शराब लेकर जेल रोड स्थित संत निरंकारी भवन के पास खाली मैदान में बिक्री की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर प्रधान आरक्षक अपने हमराह प्र.आर. 151 अजीत, आरक्षक 643 चन्द्रेश और आरक्षक 22 मणि सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दोनों संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया।


पूछताछ में दोनों ने अपना नाम —

(1) शिवा कुशवाहा, पिता सतीश कुशवाहा, उम्र 23 वर्ष, निवासी साईं मंदिर के पास, कुम्हार मोहल्ला,

(2) राजा कुशवाहा, पिता श्यामलाल कुशवाहा, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम इमलिया, थाना माधवनगर — बताया।


साक्षियों की मौजूदगी में दोनों की तलाशी ली गई, जिसमें दो मोबाइल फोन (वीवो और वनप्लस) और शराब से भरे तीन थैले मिले। दो थैलों में 150-150 कुल 300 पाव देशी लाल मदिरा तथा स्कूटी की डिग्गी से एक थैले में 50 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई।


कुल 350 पाव (180 एमएल पैक) देशी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹38,000, एक बिना नंबर की वर्गमैन स्कूटी (कीमत ₹1,10,000) और दो मोबाइल (कीमत ₹20,000) जब्त किए गए।


दोनों आरोपियों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर थाना लाकर हवालात में बंद किया तथा मालखाने में जब्तशुदा शराब जमा कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।





Post a Comment

Previous Post Next Post