बरही पुलिस की बड़ी कार्रवाई — दो जुआ फड़ों पर छापेमारी, 17 जुआरी गिरफ्तार ताश, नगदी, मोबाइल और मोटरसाइकिल सहित कुल 3.42 लाख रुपए का मशरूका जब्त

 बरही पुलिस की बड़ी कार्रवाई — दो जुआ फड़ों पर छापेमारी, 17 जुआरी गिरफ्तार


ताश, नगदी, मोबाइल और मोटरसाइकिल सहित कुल 3.42 लाख रुपए का मशरूका जब्त



कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे के नेतृत्व में बरही पुलिस ने अवैध जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव एवं उनकी टीम द्वारा 23 अक्टूबर 2025 को की गई।


जानकारी के अनुसार, ग्राम पिपरिया कला एवं ग्राम छीदिया टोला में दो अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेले जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी। जिस पर बरही पुलिस ने दो टीम बनाकर दबिश दी और दोनों स्थानों से कुल 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया।


पहली कार्रवाई – ग्राम पिपरिया कला से 09 जुआरियों से पुलिस ने ₹5,510 नगद, तीन मोटरसाइकिल (कीमत लगभग ₹2,00,000) तथा चार टच स्क्रीन मोबाइल (कीमत लगभग ₹50,000) जब्त किए। कुल मशरूका ₹2,55,510 का रहा।


दूसरी कार्रवाई – ग्राम छीदिया टोला से 08 जुआरियों से ₹36,500 नगद एवं पांच मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹50,000) जब्त किए गए। कुल मशरूका ₹86,500 का रहा।


दोनों कार्रवाइयों में जब्त कुल मशरूका की कीमत ₹3,42,010 बताई गई है। जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


उक्त कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम –

थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर, सउनि दिनेश सिंह बघेल, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, आरक्षक जगत सिंह एवं वाहन चालक संजय पांडे की सराहनीय भूमिका रही।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार सख्त अभियान जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post