राशन वितरण में सुस्ती, अब तक मात्र 51 प्रतिशत वितरण — 31 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश
कटनी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में अक्टूबर माह के खाद्यान्न वितरण की धीमी गति पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार ने समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वितरण कार्य की गति बेहद धीमी है।
अब तक जिले में मात्र 51 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण ही किया जा सका है, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने असंतोष व्यक्त किया है। इस संबंध में निर्देश जारी कर 31 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत वितरण पूर्ण करने के सख्त आदेश दिए गए हैं।
सज्जन सिंह परिहार ने स्पष्ट किया कि जिन दुकानों को नागरिक आपूर्ति निगम, कटनी से अक्टूबर माह की सामग्री प्राप्त हो चुकी है, वे तत्काल पीओएस मशीन में रिसीव कर वितरण कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर के बाद वितरण अवधि में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी, और जो विक्रेता समय पर वितरण पूरा नहीं करेंगे, वे स्वयं इसके लिए उत्तरदायी होंगे।
प्रशासन का यह निर्देश सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता व आम नागरिकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Post a Comment