बड़वारा पुलिस ने चार जुआ फड़ों से 18 जुआरियों पर की कार्यवाही

 

बड़वारा पुलिस ने चार जुआ फड़ों से 18 जुआरियों पर की कार्यवाही   


श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा जुआ खेलने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर श्री उमराव सिंह के मार्गदर्शन में जुआ फड़ों पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था । 


घटना का संक्षिप्त विवरण


वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में क्षेत्र में लगातार भ्रमण कराया जा रहा था । दिनांक 21.10.2025 को थाना प्रभारी उनि केके पटेल हमराह स्टाफ के द्वारा इलाका भ्रमण के दौरान ग्राम नैगवां, झिंझरी एवं भुडसा में 02 स्थानो पर में जुआ फड़ों में बैठे कुछ व्यक्तियों को देखा जो मौके पर जाकर देखे तो 18 व्यक्ति 01. संदीप केवट पिता मन्जूलाल केवट उम्र : 28 निवासी : ग्राम नैगंवा  2. संजय सिंह पिता गुलाब सिंह उम्र : 29 निवासी : ग्राम नैंगंवा  03. राजेश सिंह पिता नत्थू सिंह उम्र : 28निवासी : ग्राम नैगंवा  04. प्रमोद केवट पिता मन्जूलाल केवट उम्र : 24 निवासी : ग्राम नैगंवा  05. राहुल चौधरी पिता राजेन्द्र चौधरी उम्र : 26 निवासी : ग्राम लखाखेरा, 06. कमलेश पटेल पिता भारत लाल पटेल उम्र : 38 निवासी : झिंझरी, 07. अनुज पटेल पिता सिवप्रसाद पटेल उम्र : 35 निवासी : झिंझरी, 08. चन्नी भुमिया पिता सुजर्सन भुमिया उम्र : 27 निवासी : झिंझरी, 09. जतिन कोल पिता संतोष कुमार कोल उम्र : 23 निवासी : झिंझरी, 10. आकाश कोल पिता अशोक कोल उम्र : 21 निवासी : झिँझरी, 11. शैलेन्द्र कुमार पाटकार पिता स्व लल्ली पाटकार उम्र : 44 निवासी : मझौली, 12. मोहन कोल पिता चन्दू कोल उम्र : 32 निवासी : भुड़सा, 13. कोदूलाल गुप्ता पिता सुंदरलाल गुप्ता उम्र : 50 निवासी : भुड़सा, 14. शेख चांद मुसलमान पिता कयामत मुसलमान उम्र : 42 निवासी : भुड़सा, 15. अजय सिंह पिता संग्राम सिंह उम्र : 40 निवासी : भुड़सा, 16. गुलाब जोगी पिता करोनी जोगी उम्र : 30 निवासी : भुड़सा, 17. मो हनीफ पिता खुदा बक्श उम्र : 50 निवासी : भुड़सा, 18. किशन पाटकर पिता संतोष पाटकर उम्र : 23 निवासी : भुड़सा तांस के पत्तों पर रुपये पैसों का हार जीत का दांव लगाकर खेल खेल रहै थे । मौके पर जुआरियों की तलासी ली गई एवं फड़ की तलासी ली गई जो जुआरियों से कुल 10,170/- रुपये जप्त किये गये । 

उक्त चारो जुआ फड़ों से तांस के पत्ते एवं कुल 10,170/- रुपये जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । 

विशेष भूमिका -  सम्पूर्ण उक्त दोनो कार्यवाहियों में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि महेश प्रताप सिंह, सउनि सतेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक पवनराज, आरक्षक गौरीशंकर राजपूत, आरक्षक 661बृजलाल प्रजापति, आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी, आरक्षक दीपक सिंह, की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post