तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को मारी टक्कर, पुल के नीचे गिरने से दर्दनाक मौत मामला थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र का, पुलिस ने की जांच शुरू


 तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को मारी टक्कर, पुल के नीचे गिरने से दर्दनाक मौत


मामला थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र का, पुलिस ने की जांच शुरू


कटनी / ढीमरखेड़ा – सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार थाना ढीमरखेड़ा अंतर्गत चौकी सिलौड़ी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।  बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने राह चलते युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक पुल के नीचे नदी के किनारे जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेन्द्र उर्फ सोनू बर्मन ग्राम डाला निवासी थे, जो खेती-किसानी का कार्य करते थे। शुक्रवार की शाम को वे खेत में जुताई करवाने के बाद दतला नदी के पुल के पास खड़े थे। उसी दौरान पुरूषोत्तमलाल पटैल के ट्रैक्टर का चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए आया और सुरेन्द्र को जोरदार टक्कर मार दी।


टक्कर लगने से सुरेन्द्र पुल के नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट आने के साथ नाक और कान से खून बहने लगा। पास में मौजूद देवीप्रसाद तिवारी और संतोष तिवारी ने घटना को अपनी आंखों से देखा और तत्काल सूचना ग्रामीणों को दी।


घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां सुरेन्द्र को मृत अवस्था में पाया गया। मृतक के छोटे भाई नरेन्द्र बर्मन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि यह दुर्घटना ट्रैक्टर चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुई है।


पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post