युवक से मारपीट के मामले में प्रदर्शन, बाकल थाने का मामला — आरोपियों की स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी
एडिशनल एसपी बोले – भीड़ अधिक होने से अप्रिय स्थिति बन सकती थी, आरोपियों को कटनी कोर्ट में किया जाएगा पेश
कटनी / न्यूज़ एम.पी. एक्सप्रेस:
थाना बाकल अंतर्गत एक युवक के साथ हुई मारपीट का मामला इतना बढ़ गया कि स्थिति प्रदर्शन तक पहुंच गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम बाकल निवासी युवक ने दो व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह वृहताकार सहकारी समिति में चौकीदार के पद पर कार्यरत है। दिनांक 19 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 8 बजे वह दुकान से गुटखा खरीदने गया था। उसी दौरान गांव के असीम खान ने आकर कहा कि उसे नरघी वाले खेत तक छोड़ दे। युवक ने अपनी मोटरसाइकिल से असीम को खेत तक छोड़ने गया, तभी पीछे से आमिल खान भी वहां पहुंच गया।
दोनों आरोपियों ने मिलकर पीड़ित को खेत के अंदर ले जाकर अशोभनीय गालियां दीं और उस पर एक युवती से बातचीत करने तथा उसका फोटो मोबाइल में रखने का आरोप लगाया। जब पीड़ित ने मोबाइल का पासवर्ड खोलने से इंकार किया, तो दोनों ने मिलकर मुक्कों और लकड़ी से उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसे शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित ने घटना के बाद घर जाकर अपने भाई भास्कर राजपूत को पूरी घटना बताई और थाना बाकल में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले के बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
एडिशनल एस.पी. ने बताया कि मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी, जिससे अप्रिय स्थिति बनने की संभावना थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों असीम खान और आमिल खान को स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद कटनी न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Post a Comment