गौशालाओं में 22 अक्टूबर को होगा 'गोवर्धन पूजन'
विधायकों और जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा कार्यक्रम
कटनी - कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर कटनी जिले की सभी गौशालाओं में बुधवार 22 अक्टूबर को 'गोवर्धन पूजन' आयोजित किया गया है। साथ ही, जिले की चारों विधानसभाओं मुडवारा, बहोरीबंद, बड़वारा और विजयराघवगढ़ में संबंधित विधायकों एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
`डेयरी विभाग के उप संचालक आर के सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विजयराघवगढ़ विधानसभा की गौशाला ग्राम पंचायत नन्हवाराकलाँ गौशाला में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मुख्य अतिथ्य में गोवर्धन पूजन किया जायेगा। इसी प्रकार मुड़वारा विधानसभा की गौशाला श्री दयोदय पशु सेवा केंद्र, कैलवाराखुर्द में विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल जी के मुख्य अतिथ्य में गोवर्धन पूजन होगा। जबकि बहोरीबंद विधानसभा की गौशाला ग्राम पंचायत, पड़वार गौशाला में विधायक प्रणय प्रभात पांडे अतिथि होंगे। इसके अलावा बड़वारा विधानसभा की गौशाला ग्राम पंचायत, पठरा गौशाला में विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह जी बड़वारा के मुख्य आतिथ्य में गोवर्धन पूजन होगा।
उप संचालक आर के सोनी ने गौशालाओं में संबंधित विधानसभा के सभी गणमान्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, गौ पालकों, गौसेवकों, पशुपालकों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

Post a Comment