काले बैग में छिपाकर ले जा रहा था गांजा, रंगनाथ नगर क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
भ्रमण के दौरान पकड़ा गया संदिग्ध, बैग से बरामद हुआ 46 हजार का गांजा
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी: रंगनाथ नगर क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध हालत में घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़कर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से करीब 3.898 किलोग्राम गांजा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 46 हजार रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम भ्रमण पर थी, तभी स्टेडियम ग्राउंड के पीछे रोड किनारे एक व्यक्ति काले रंग का बैग पीठ पर टांगे संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ करने की कोशिश की, तो वह भागने का प्रयास करने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस स्टाफ ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम रम्मू चडार पिता स्व. मलखान चडार (उम्र 52 वर्ष), निवासी ग्राम जूरी कला थाना पाटन, हाल निवासी करमेता, जिला जबलपुर बताया। जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली, तो उसमें कपड़ों के नीचे दो ब्राउन कलर के टेप से चिपके पैकेट मिले। इन्हें खोलने पर इनके अंदर हरे रंग की सूखी पत्तियां, बीज, डंठल जैसे पदार्थ मिले, जो प्रथम दृष्टया गांजा प्रतीत हुआ।
स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में मौके पर पदार्थ की जांच की गई। इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन करने पर कुल मात्रा 3.898 किलोग्राम पाई गई। आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध मादक पदार्थ को सीलबंद कर जब्त किया गया। मौके पर विधिवत पंचनामा तैयार कर जप्ती की कार्रवाई पूरी की गई।
पुलिस ने आरोपी रम्मू चडार के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया है। बरामद गांजा और अन्य सामग्री पुलिस अभिरक्षा में रखी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर आगे की विवेचना की जा रही है।

Post a Comment