कटनी -ई-रिक्शा से हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, बायपास के पास से 390 पाव देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार


 ई-रिक्शा से हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, बायपास के पास से 390 पाव देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार


कटनी, 17 अक्टूबर 2025:

दीपावली पर्व को देखते हुए जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक ई-रिक्शा से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की गई।


मुखबिर से प्राप्त सूचना पर चौकी बस स्टैंड प्रभारी उप निरीक्षक सिद्धार्थ राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पौंसरा बायपास के पास एक संदिग्ध ई-रिक्शा को रोका। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे चालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी की पहचान पवन ढीमर उर्फ मोनू पिता राजकुमार ढीमर, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम बड़खेरा बिलहरी थाना कुठला, हाल निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी माधवनगर के रूप में हुई है।


जांच के दौरान ई-रिक्शा क्रमांक MP-21 ZE-1564 से कुल 390 पाव अवैध देशी शराब बरामद की गई, जिसमें 340 पाव देशी मदिरा मसाला और 50 पाव देशी मदिरा प्लेन शामिल हैं। जब्त शराब की अनुमानित कीमत ₹39,000/- बताई गई है, जबकि प्रयुक्त ई-रिक्शा की कीमत लगभग ₹2.5 लाख रुपये है।


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह शराब रीठी से लाकर खिरहनी फाटक के पास बेचने जा रहा था। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 890/2025 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।


प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पवन ढीमर के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।


जप्त सामग्री:


अवैध देशी मदिरा: 390 पाव (कीमत ₹39,000/- लगभग)


प्रयुक्त वाहन: महिन्द्रा ई-रिक्शा (MP-21 ZE-1564), कीमत ₹2,50,000/- लगभग



पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश हुआ है, जिससे त्योहारी सीजन में जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post