घुघरा फायरिंग रेंज में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, 7770 रुपये नकद जब्त
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : पुलिस चौकी बिलहरी, थाना कुठला की टीम द्वारा ग्राम घुघरा स्थित फायरिंग रेंज में दबिश देकर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 7770 रुपये नगद एवं 52 ताश के पत्ते जब्त किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दौरान भ्रमण विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घुघरा के फायरिंग रेंज क्षेत्र में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों पर पैसों की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना की तस्दीक हेतु राहगीर सुरेंद्र पटेल को साक्षी बनाकर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां कमरे के भीतर कुछ लोग ताश के पत्तों पर पैसों की हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पाए गए। मौके पर घेराबंदी कर 5 आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम इस प्रकार बताए:
1. मोहित दुबे पिता राजेश दुबे (उम्र 27 वर्ष), निवासी ग्राम पनागर, जिला जबलपुर
2. शुभम सोनी पिता कृष्णकांत सोनी (उम्र 27 वर्ष), निवासी बड़ा पत्थर रांझी, जबलपुर
3. गोलू चक्रवर्ती पिता महेश चक्रवर्ती (उम्र 25 वर्ष), निवासी इंदिरा नगर रांझी, जबलपुर
4. सूरज चक्रवर्ती पिता कंधीलाल चक्रवर्ती (उम्र 38 वर्ष), निवासी इंदिरा नगर रांझी, जबलपुर
5. संदीप पटेल पिता गोपाल पटेल (उम्र 55 वर्ष), निवासी इंदिरा नगर रांझी, जबलपुर
तलाशी के दौरान मौके से कुल 7770 रुपये नकद (6900 रुपये व्यक्तियों से व 870 रुपये फड़ से) एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए। जब जुआ खेलने का वैध लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया, तो कोई भी आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। चूंकि अपराध 7 वर्ष से कम सजा वाला है, अतः आरोपियों को धारा 35(3) BNSS के तहत नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। जप्त की गई सामग्री को चौकी लाकर एचसीएम के सुपुर्द किया गया एवं आगे की विवेचना प्रारंभ की गई है।

Post a Comment