कटनी :शराब तस्कर पुलिस को देख छोड़ गए कार – कुठला पुलिस ने बरामद की 450 पाव अवैध शराब
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी: थाना कुठला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए एक सिल्वर रंग की ह्युंडई इयोन कार (क्रमांक MP20 CE 2982) से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को की गई।
सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि वे हमराह पुलिस कर्मी नरेन्द्र पटेल, मनोज राजपूत एवं हर्षुल मिश्रा के साथ क्षेत्र भ्रमण पर कन्हवारा की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि विजयराघव रोड की ओर से एक कार में अवैध शराब भरकर लाई जा रही है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्लोबल स्कूल के पास रोड पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद पुलिस को देखकर कार चालक व दो अन्य व्यक्ति वाहन को स्कूल के पीछे झाड़ियों की ओर ले जाकर छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए।
घटनास्थल पर छोड़ी गई ह्युंडई इयोन कार की तलाशी लेने पर उसमें से 07 पेटी मसाला मदिरा (कुल 350 पाव) एवं 02 पेटी प्लेन मदिरा (कुल 100 पाव) मिली। कुल 450 पाव (81 लीटर) शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹45,000 बताई गई है। वहीं परिवहन में प्रयुक्त कार की कीमत लगभग ₹5 लाख रुपये आंकी गई।
पुलिस ने मौके पर ही गवाह पप्पू यादव और अज्जू सिंह की उपस्थिति में शराब एवं वाहन को जप्त कर लिया। प्रत्येक पेटी से चार-चार पाव शराब के सैंपल परीक्षण हेतु शीलबंद किए गए हैं।
फरार आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment