कटनी- *हत्या के आरोप में सजायाफ्ता आरोपी हसन अली उर्फ छोटा बाबर एवं उसके साथी को अवैध वसूली करने पर रंगनाथ नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 


*हत्या के आरोप में सजायाफ्ता  आरोपी हसन अली उर्फ छोटा बाबर एवं उसके साथी को अवैध वसूली करने पर रंगनाथ नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

कटनी :थाना कोतवाली का कुख्यात सजायाफ्ता आरोपी हसन अली उर्फ छोटा बाबर पिता बहाव अली उम्र 31 वर्ष, निवासी बीएसएनएल ऑफिस के सामने लाल पहाड़ी, थाना माधव नगर जो वर्तमान में माननीय न्यायालय के आदेश से जमानत पर था, जमानत से बाहर आने के बाद पुनः आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया।

दिनांक 27.10.2025 को आरोपी हसन अली ने अपने साथी फैज अहमद उर्फ जानू पिता मंजूर अहमद उम्र 22 वर्ष, निवासी गौसिया मस्जिद के पास बरगंवा, थाना रंगनाथ नगर के साथ मिलकर प्रार्थी मो. आफताब पिता शाजिद अली, निवासी ईश्वरीपुरा वार्ड, मिशन चौक, थाना कोतवाली, कटनी से अवैध वसूली की मांग की।


प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रंगनाथ नगर में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल जांच प्रारंभ की गई।


मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरुण पाल सिंह द्वारा प्रकरण को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय कुमार विश्वकर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पच्चीसिया के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश हेतु रवाना किया गया।


पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को बंधवा टोला, धाऊ चक्की क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया।


इस कार्रवाई के माध्यम से कटनी पुलिस द्वारा स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि – “किसी भी प्रकार की अवैध वसूली, भय या दबाव की कार्रवाई करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।”


 उल्लेखनीय भूमिका

थाना प्रभारी – उनि. अरुण पाल सिंह, सउनि. सतीश जाटव प्रधान आरक्षक – पवन पाठक, अजय तिवारी, रामनरेश शुक्ला आरक्षक – वीरेंद्र, रोहित

Post a Comment

Previous Post Next Post