गगन बजाज उर्फ़ गागा हत्या कांड का एक और आरोपी नीरू उर्फ़ नीरज भोजवानी माधव नगर पुलिस की गिरफ्त मे
कटनी -प्रार्थया सोनम चाँदवानी ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 05/10/25 के रात्रि करीब 12.15 बजे पड़ोस मे रहने वाली रिया भाग चांदनी ने प्रार्थय के घर मे आकर बताया कि गागा उर्फ़ गगन को अभय दुबे, आशीष व एक अन्य व्यक्ति ने चाकू से हत्या करने कि नियत से घर के सामने शरीर मे मार रहे है जिनको बहुत खून निकल रहा है भाई गगन उर्फ़ गागा घर के सामने जमीन पर पड़ा हुआ था जिसके कमर तरफ से खून बह रहा था मुझे देखकर तीनो अभय दुबे, आशीष व एक अन्य व्यक्ति मोटर साईकिल से भाग गए. रिपोर्ट पर अपराध धारा 109(1)3(5)बी एन एस का अपराध पंजी बद्ध किया गया. घायल गगन को इलाज के लिए जिले अस्पताल मे भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान गगन कि मृत्यु हो जाने पर प्रकरण मे धारा 103(1) का इजाफा किया गया. प्रकरण के आरोपी अभय दुबे, आशीष तिवारी, शाहिल वाध वानी कि घटना समय सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष एकत्र किये गए. तीनो कि जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी घटना घटित करने के बाद जबलपुर की तरफ भाग रहे है. जिनकी जिनकी तलाश हेतु थाना स्टॉफ व सायबर टीम की मदद से स्लिमना बाद के पास आरोपी गण तेजी से जबलपुर तरफ भागते दिखे. तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर मा. न्यायलय के सामने पेश कर जिला जेल कटनी भेजा गया, आरोपी शाहिल वाध वानी से एकत्रित सबूतों के आधार पर यह जानकारी मिली की उक्त प्रकरण मे आरोपी नीरू उर्फ़ नीरज भोजवानी की षणतंत्रकारी भूमिका रही है. जो मामले मे आरोपी नीरू उर्फ़ नीरज भोज वानी को दिनांक 20.10.25 को गिरफ्तार किया गया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछ ता छ एवं अन्य सबूत संकलन एकत्रित करने के लिए मा. न्याय लय से पुलिस रिमांड मे लिया जाकर घटना संबंध मे विस्तृत पूछ ता छ की जा रही है

Post a Comment