💥मर्डर 💥
💥माधव नगर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार💥
कटनी/न्यूज़ एमपी एक्सप्रेस।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रॉबर्ट लाइन में बीती आधी रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहाँ मामूली विवाद के बाद तीन बदमाशों ने युवक पर चाकुओं से दनादन हमला कर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार रॉबर्ट लाइन निवासी 25 वर्षीय गगन उर्फ गागा पिता कालूराम बजाज पर तीन बदमाशों ने आधी रात करीब साढ़े 12 बजे हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल गगन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार
माधव नगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अभय दुबे (24 वर्ष), साहिल वाधवानी (21 वर्ष) और आशीष उर्फ भूरा उर्फ प्रेम तिवारी शामिल हैं। इनमें से एक निगरानीशुदा बदमाश भी है।
प्रारंभिक जाँच में मुख्य आरोपी के रूप में अभय दुबे का नाम सामने आया है। पुलिस का कहना है कि मृतक गगन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, जबकि आरोपी पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं।
विवाद से उपजी हत्या
जाँच में सामने आया कि आरोपी प्रतिमा विसर्जन देखने माधव नगर पहुँचे थे। वहीं मामूली कहा-सुनी के बाद गगन से विवाद हुआ और देखते ही देखते आरोपियों ने चाकुओं से गगन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। कमर के नीचे हुए गहरे घाव से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, जिसके कारण गगन की मौत हो गई।
घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है

Post a Comment