कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: स्थानीय पुलिस ने बीती रात एमजीएम अस्पताल के पीछे अल्फर्टगंज क्षेत्र में जुए की फड़ पर दबिश देकर 5 आरोपियों को ताश के पत्तों पर रुपये पैसों का दांव लगाते रंगे हाथ पकड़ा। मौके से कुल ₹10,800 नगद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अल्फर्टगंज क्षेत्र में कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चीता-01 मोबाइल ड्यूटी में तैनात आरक्षक क्रमांक 377 अनिल गौतम और आरक्षक क्रमांक 606 अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और हमराह स्टाफ एवं राहगीरों की सहायता से फड़ पर बैठे सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई:
1. आदर्श मिश्रा उर्फ गोलू पिता विनोद मिश्रा (29 वर्ष), निवासी जालपा वार्ड, थाना कोतवाली कटनी
2. दिलीप कुमार शर्मा पिता रामलखन शर्मा (50 वर्ष), निवासी साई मंदिर के पास, पन्ना मोड़, थाना कुठला
3. बृजेश कुमार दुबे पिता स्व. कुंजीलाल दुबे (54 वर्ष), निवासी जुहुली, थाना एनकेजे
4. दीपक केवट पिता हनुमान प्रसाद केवट (35 वर्ष), निवासी गांधीगंज, थाना कोतवाली
5. सत्यम गुप्ता पिता स्व. मोहनलाल गुप्ता (30 वर्ष), निवासी गांधीगंज, थाना कोतवाली कटनी
इन सभी के पास से अलग-अलग ₹800 तथा फड़ से ₹10,000 नकद बरामद किए गए। बरामद सामान को पंचनामा तैयार कर गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया गया।
सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की गई है। चूंकि मामला जमानतीय था और इसमें 7 वर्ष से कम की सजा का प्रावधान है, अतः धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस तामील कर सभी आरोपियों को नियत तिथि पर न्यायालय में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया। आरोपियों की मौके पर फोटोग्राफी कर उन्हें छोड़ दिया गया।
पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
संवाददाता
स्थान – कटनी (म.प्र.)

Post a Comment