कटनी -अवैध परिवहन करते दो हाईवा जप्त,कोतवाली थाना में खड़ा कराया गया ।

 अवैध परिवहन करते दो हाईवा जप्त,कोतवाली थाना में  खड़ा कराया गया ।



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :जिले में अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के कलेक्टर  द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में खनिज अमले द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है ।


उपसंचालक खनिज  रत्नेश दीक्षित ने बताया कि इसी तारतम्य में बीते गुरुवार की देर रात्रि  चाका बाईपास एवं झिंझरी बाईपास पर खनिज परिवहन के वाहनो की जांच की गई। ,रात्रिकालीन जांच अभियान में पन्ना मोड़ के पास दो हाइवा गिट्टी का अभिवहन पास से अतिरिक्त मात्रा का परिवहन करते पाए जाने पर हाइवा को जप्त कर कोतवाली थाना में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया ।


जांच टीम द्वारा बड़बारा रोड एवं पन्ना रोड पर भी रात भर सघन जांच की गई। जांच कार्यवाही में पवन कुशवाहा सहायक खनिज अधिकारी एवं कमल परस्ते खनिज निरीक्षक , ज्ञानेन्द्र सिंह सिपाही उपस्थित रहे।जिले के अन्य तहसीलों में भी औचक जांच अभियान जारी है,यह कार्रवाई सतत् होती रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post