तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर किया इलेक्ट्रिक पोल क्षतिग्रस्त

 तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर किया इलेक्ट्रिक पोल क्षतिग्रस्त



कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश चौक पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे इलेक्ट्रिक पोल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पोल क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।


शिवाजी नगर निवासी और नगर निगम ठेकेदार के अधीन पोल सौंदर्यीकरण कार्य देखरेख कर रहे ठेकेदार ने बताया कि 1 अक्टूबर की शाम को कार्य समाप्त कर वे अपने घर चले गए थे। अगले दिन सुबह उनके सुपरवाइजर रोहित मिश्रा ने सूचना दी कि गणेश चौक पर लगाया गया पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि कार क्रमांक MP21CA-9299 पोल में फंसी हुई खड़ी है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की है। कार चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पोल में टक्कर मार दी और घटना के बाद कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे में नगर निगम को लगभग 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।


घटना के प्रत्यक्षदर्शी अनिल आदिवासी ने भी दुर्घटना होते हुए देखी। मामले की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है और कार्यवाही की मांग की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post