बरही पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई: 58.708 किलो गांजा जप्त, दो बुलेरो सहित आठ आरोपी गिरफ्तार

 बरही पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई:  58.708 किलो गांजा जप्त, दो बुलेरो सहित आठ आरोपी गिरफ्तार


कटनी,न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस


– जिले में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बरही और खितौली पुलिस की संयुक्त टीम ने सरप्राइज चेकिंग के दौरान दो बुलेरो पिकअप वाहनों से भारी मात्रा में गांजा जब्त करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया मादक पदार्थ लगभग 58.708 किलोग्राम है जिसकी अनुमानित कीमत 24,80,500 रुपये आंकी गई है।


गोपनीय सूचना पर की गई कार्रवाई


घटना दिनांक 15 अक्टूबर की रात की है, जब थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही एवं खितौली पुलिस द्वारा ग्राम कर्चुलियान के पास खितौली-चंदिया रोड पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान चंदिया की ओर से आ रही दो बुलेरो पिकअप वाहन (क्रमांक MP18ZE9544 और MP18GA5582) को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया। लेकिन पुलिस को देखकर दोनों वाहनों के चालकों ने गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया।


पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों वाहनों को पकड़ लिया। जांच के दौरान पाया गया कि दोनों पिकअप के पिछले हिस्से में खिलौनों के नीचे छिपाकर गांजा रखा गया था। एक पिकअप में 29.5 किलो और दूसरी में 29.2 किलो गांजा मिला।


गिरफ्तार किए गए आरोपी


वाहनों में बैठे कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम इस प्रकार हैं:


1. राजेंद्र पारधी (45), निवासी छीदिया टोला, थाना बरही



2. अंजनी कुमार यादव (32), निवासी ग्राम अमिलिया, थाना पाली, उमरिया



3. सुदामा बेगा (26), निवासी अमिलिया, थाना पाली, उमरिया



4. हरे राम मांझी (47), निवासी बिहटा, थाना रामगढ़ चौक, लखीसराय, बिहार



5. सोल्जर पारधी (19), निवासी छीदिया टोला, थाना बरही



6. नारद मंडल (51), निवासी बेहटा, थाना रामगढ़ चौक, लखीसराय, बिहार



7. शुभम यादव (23), निवासी भीमा डोंगरी, थाना पाली, उमरिया



8. आदित्य यादव (19), निवासी अमिलिया, थाना पाली, उमरिया




इनके कब्जे से कुल 58.708 किलोग्राम गांजा, जिसकी कीमत 8,80,500 रुपये, और दोनों बुलेरो वाहन, जिनकी अनुमानित कीमत 16,00,000 रुपये है, जप्त किए गए। कुल मिलाकर 24,80,500 रुपये का मसरूका बरामद किया गया।


एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई


पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त दोनों वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही भी की जाएगी।


टीम की सराहनीय भूमिका


इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल (चौकी प्रभारी खितौली), उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सेंगर, स.प्रआर अनिल ठाकुर, प्रआर सीताराम वर्मा, प्रआर हरिशंकर, प्रआर सतीश हल्दकार, आरक्षक पूरन सिंह, विवेक यादव, दिलीप, अंकित, आशीष पटेल एवं वाहन चालक संजय पांडे की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post