💥 वृद्धा ने कलेक्टर से लगाई गुहार, जमीन पर अवैध कब्जे से परेशान होकर पहुंचीं तहसील 💥

 💥 वृद्धा ने कलेक्टर से लगाई गुहार, जमीन पर अवैध कब्जे से परेशान होकर पहुंचीं तहसील 💥




कटनी न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील में बुधवार को निरीक्षण पर पहुँचे कलेक्टर की नजर एक झुकी कमर और कांपते कदमों के साथ आ रही वृद्ध महिला पर पड़ी, जो अपनी व्यथा लेकर आई थीं। करीब 80 वर्षीय सखिया बाई पति बख्तू यादव, निवासी ग्राम झिन्ना पिपरिया, अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर सीधे कलेक्टर से मिलने पहुँचीं।


वृद्धा ने कलेक्टर आशीष तिवारी को बताया कि वे अस्वस्थ हैं और कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। इस अन्याय के खिलाफ न्याय की उम्मीद में वह काफी कठिनाई उठाकर तहसील कार्यालय तक पहुँचीं।


वृद्धा की हालत और समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने मौके पर मौजूद तहसीलदार  नितिन पटेल को निर्देशित किया कि वे शुक्रवार को ही मौके पर जाकर शिकायत का त्वरित निराकरण करें।


सिर्फ इतना ही नहीं, वृद्धा की अस्वस्थता को देखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम ढीमरखेड़ा श्रीमती निधि सिंह गोहल को निर्देश दिए कि वे सखिया बाई के समुचित स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें।


कलेक्टर  द्वारा मौके पर वृद्ध महिला की समस्या सुनना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश देना, न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास को भी मजबूत करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post