💥 कटनी के मिशन चौक में खून-खराबा, चाकू-तलवार चले, 5 घायल 💥 कोतवाली पुलिस बोली — ‘डेली डेली का तमाशा है क्या

 💥 कटनी के मिशन चौक में खून-खराबा, चाकू-तलवार चले, 5 घायल 💥


कोतवाली पुलिस बोली — ‘डेली डेली का तमाशा है क्या

कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: कोतवाली थाना अंतर्गत मिशन चौक क्षेत्र में रविवार रात दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। जानकारी के अनुसार, ईश्वरीपुरा वार्ड में करीब एक दर्जन युवकों ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया।



घायल दानिश राजा ने बताया कि वह अपने भाइयों और बड़े पिताजी के साथ घर के बाहर खड़ा था, तभी 10 से 15 युवक चाकू, तलवार और कट्टा लेकर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। दानिश के कहने के अनुसार, इन हमलावरों में आसिफ खान, काशिफ खान, तनवीर खान, शहजान खान सहित कई युवक शामिल थे।



दानिश के सिर और पेट में चाकू से वार किया गया, वहीं उनके चाचा शकील अहमद कुरैशी, जीशान कुरैशी, तौफीक कुरैशी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी।


फिलहाल दोनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post