ट्रक की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत, बहन भी गंभीर रूप से घायल
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: जुहला बायपास ब्रिज पर गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ट्राला ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माया देवी पटेल अपनी बहन के साथ मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 21 MF 8096) से ग्राम पड़खुरी से अपने घर रूपौंध झिंझरी जा रही थीं। जैसे ही वे जुहला बायपास ब्रिज पर पहुँचीं, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ट्राले (क्रमांक MP 17 ZH 6995) ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों बहनें सड़क पर गिर गईं। घायल अवस्था में दोनों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से शासकीय अस्पताल कटनी ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने माया देवी पटेल को मृत घोषित कर दिया। मृतका के सिर में गंभीर चोट लगने से खून बह रहा था, जबकि उसकी बहन को भी सिर, दोनों पैरों और कोहनियों में गंभीर चोटें आईं हैं।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी राहुल राठौर एवं गोविन्द पटेल ने बताया कि ट्रक चालक अत्यधिक लापरवाही से वाहन चला रहा था। घटना के बाद ट्रक कुछ दूरी पर जाकर रुका, जिसका वाहन क्रमांक पीड़ित ने अपने मोबाइल से फोटो खींचकर सुरक्षित कर लिया।
पीड़िता ने थाना कटनी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दोषी चालक पर उचित कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
आशीष चौधरी
कटनी-मध्यप्रदेश

Post a Comment