कुल 62 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
कटनी :दिनांक 17.10.2025 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से हरे रंग की सफेद बोरी में अवैध शराब लेकर बिलहरी की ओर से झिंझरी आ रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने राधास्वामी सत्संग भवन के पीछे बड़ागांव रोड पर घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा।
तलाशी में बोरी से 255 पाव प्लेन देशी मदिरा एवं 93 पाव लाल मसाला देशी मदिरा — कुल 62 लीटर अवैध शराब तथा मोटरसाइकिल क्रमांक MP21MM7540 बरामद की गई।
आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम (परिवर्तित) बताये। दोनों को विधिसंगत कार्यवाही कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ कर माननीय किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें सुधारगृह जिला जबलपुर भेजा गया है।
*सराहनीय भूमिका* – इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश दुबे, सउनि शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी, ब्रजभूषण तिवारी, राजेश चौधरी, आरक्षक सुरेश कोरी एवं आरक्षक चन्द्रकमल पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment