कुठला पुलिस की बड़ी कार्रवाई – जंगल में चल रहा था जुआ, 9 आरोपी गिरफ्तार

 कुठला पुलिस की बड़ी कार्रवाई – जंगल में चल रहा था जुआ, 9 आरोपी गिरफ्तार



कटनी। कुठला थाना पुलिस ने अवैध जुआ गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई छापामार कार्रवाई में 9 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई।


दिनांक 22-23 अक्टूबर 2025 की रात पुलिस को सूचना मिली कि दलीपुर जंगल में कुछ व्यक्ति ताश-पत्तों से रुपए पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्र द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।


पुलिस ने मौके से ₹11,800 नगद राशि और ताश के पत्ते जब्त किए। पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –


1. अशरफ अली पिता मोहम्मद नूर (36 वर्ष), निवासी अहमद नगर, थाना कोतवाली कटनी



2. दिनेश गुप्ता पिता तेजनारायण (38 वर्ष), निवासी चंडिका नगर, कोतवाली कटनी



3. जितेन्द्र गुप्ता पिता नारायण (28 वर्ष), निवासी पन्ना मोड़



4. बहरुप सोनी पिता बाबूलाल सोनी (33 वर्ष), निवासी पन्ना मोड़ कटनी



5. अंकित गुप्ता पिता रामकृष्ण गुप्ता (28 वर्ष), निवासी चंडिका नगर कटनी



6. सलिल जैन पिता राजेश जैन (27 वर्ष), निवासी बस स्टैंड, कोतवाली कटनी



7. फरहान खान पिता जाहिद (27 वर्ष), निवासी अहमद नगर कटनी



8. सत्यम गुप्ता पिता जुगल किशोर (32 वर्ष), निवासी पन्ना मोड़ कटनी



9. रिजवान अन्वर पिता खुर्शीद (28 वर्ष), निवासी अहमद नगर कटनी




सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है।


इस कार्रवाई में थाना कुठला पुलिस स्टाफ की विशेष भूमिका रही। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है और ऐसी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post