विजयादशमी पर्व पर पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र पूजन
राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, कलेक्टर आशीष तिवारी, विधायक संदीप जायसवाल सहित अधिकारी रहे उपस्थित
कटनी। अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक पर्व विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार, 2 अक्टूबर को झिंझरी स्थित पुलिस लाइन में भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने शस्त्र पूजन कर प्रदेशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, कलेक्टर आशीष तिवारी तथा पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने भी वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-अनुष्ठान के बीच विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया।
राज्य मंत्री श्री लोधी ने कहा कि “दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन की परंपरा सनातन काल से रही है। यह हमें धर्म की रक्षा और अधर्म के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है।”
कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, तहसीलदार आशीष अग्रवाल, रामरतन पायल, पीतांबर टोपनानी सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जिले के विभिन्न थानों एवं पुलिस शस्त्रागारों में भी विजयादशमी के अवसर पर पारंपरिक रूप से शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व है। यह न केवल शक्ति और साहस का प्रतीक है, बल्कि व्यक्ति को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने तथा अधर्म के विरुद्ध डटकर खड़े होने की प्रेरणा भी देता है।

Post a Comment