कलेक्टर के निर्देश पर हरकत में आया जिला प्रशासन, पटाखा दुकानों का किया गया सघन निरीक्षण

 कलेक्टर के निर्देश पर हरकत में आया जिला प्रशासन, पटाखा दुकानों का किया गया सघन निरीक्षण



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस — दीपावली के मद्देनज़र पटाखा दुकानों में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर रविवार को जिले भर में एसडीएम एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखा दुकानों का सघन निरीक्षण किया।


अधिकारियों ने बड़वारा, रीठी, बिलहरी, स्लीमनाबाद, ढीमरखेड़ा, उमरियापान, विजयराघवगढ़, कैमोर, बरही और बहोरीबंद सहित विभिन्न क्षेत्रों में दुकानों की जांच की। इस दौरान पटाखा व्यापारियों को लाइसेंस की शर्तों का कड़ाई से पालन करने और अग्नि सुरक्षा के नियमों का विशेष ध्यान रखने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही, अधिकारियों ने दुकानों के लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर तथा अन्य सुरक्षा मापदंडों की भी जांच की।


प्रशासन द्वारा दीपावली पर्व के दौरान फुटकर आतिशबाजी विक्रय के लिए अस्थाई दुकानों हेतु 15 दिनों की अवधि — धनतेरस से ग्यारस तक — के लिए लाइसेंस जारी किए गए हैं। यह अवधि 1 नवंबर 2025 तक निर्धारित की गई है।


कटनी शहर में विभिन्न स्थानों पर अस्थाई पटाखा दुकानों के लिए निर्धारित स्थल इस प्रकार हैं:


माधवनगर क्षेत्र: मानसरोवर श्मशान घाट के पास


ग्राम पडरवारा: पटवारी हल्का नंबर 44, खसरा नंबर 140/2/2, रकबा 0.11 हेक्टेयर भूमि, स्वामित्व — मेसर्स दीवान इंडस्ट्रीज (भागीदार श्री रामप्रकाश कटारिया)


एन.के.जे. क्षेत्र: तिलक कॉलेज-एन.के.जे. चौकी के पास स्थित रिक्त भूमि


बरगवां: द्वारका सिटी के पास स्थित मैदान



इन सभी स्थलों पर अस्थाई लाइसेंस प्राप्त दुकानदारों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने इन स्थलों पर जाकर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।


जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दीपावली की खुशियों में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम कर लिए हैं।





 रिपोर्टर: न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस संवाददाता

तारीख: 19 अक्टूबर 2025

Post a Comment

Previous Post Next Post