कटनी में दर्दनाक सड़क हादसा – तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

 कटनी में दर्दनाक सड़क हादसा – तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर  कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: थाना कुठला क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों डीपीएस स्कूल के आगे हाईवे पर तेज रफ्तार सफेद स्विफ्ट डिजायर कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में चार लोग घायल हुए, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 सितम्बर की शाम लगभग 5 से 5:30 बजे के बीच परमेश्वरदीन बेन निवासी बड़ा गांव अपने चचेरे भाई देवेंद्र बेन, भतीजी मेघा, बेटे रामेश्वर और दोस्त मनोज वर्मन  के साथ मोटरसाइकिलों से (खमरिया झुकेही)  से लौट रहे थे। इसी दौरान डीपीएस स्कूल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक MP-21-ZC-2095) ने लापरवाही पूर्वक दोनों मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।


टक्कर लगने से परमेश्वरदीन को हाथ व सीने में चोटें आईं, देवेंद्र बेन को कंधे में गंभीर चोट लगी, मनोज वर्मन को सिर पर गंभीर चोट आई, वहीं मेघा और रामेश्वर को भी चोटें आईं। हादसे के बाद किसी राहगीर ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया गया।


जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद देवेंद्र और परमेश्वरदीन को भर्ती किया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल मनोज वर्मन को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई।


घटना की जांच में पुलिस ने घायल परमेश्वरदीन बेन के बयान दर्ज किए और आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक दर्ज करते हुए भादंवि की धारा 281, 125(ए) बीएनएस तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post