💥 समाजवादी पार्टी ने कटनी कलेक्टर परिसर का किया घेराव 💥
दमोह व कटनी के मटवारा गांव की घटना को लेकर जताया विरोध
कटनी, मध्यप्रदेश –सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने दमोह व कटनी जिले के मटवारा गांव से जुड़ी हालिया घटना को लेकर प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई।
पार्टी नेताओं ने बताया कि मटवारा गांव में ग्रामीणों के साथ अन्याय हुआ है और प्रशासन इस संबंध में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में हुई घटना से जनता में भारी आक्रोश है और समाजवादी पार्टी इस अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मांग कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की और सरकार की नीतियों की आलोचना की।
समाजवादी पार्टी का यह विरोध प्रदर्शन क्षेत्रीय राजनीति में हलचल पैदा कर सकता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करता है और ग्रामीणों की मांगों को कितना संज्ञान में लिया जाता है।

Post a Comment