भीषण सड़क दुर्घटना कटनी-रीठी मार्ग पर बस एवं ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, दो दर्जन यात्री घायल घटनास्थल पर अफरा-तफरी, रीठी अस्पताल में घायलों को मिला प्राथमिक उपचार

 भीषण सड़क दुर्घटना 


 कटनी-रीठी मार्ग पर बस एवं ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, दो दर्जन यात्री घायल


घटनास्थल पर अफरा-तफरी, रीठी अस्पताल में घायलों को मिला प्राथमिक उपचार





कटनी :कटनी-रीठी मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम जमुनिया के समीप शुक्रवार की प्रातः एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार प्रातः लगभग आठ बजे भोपाल से रीवा की ओर जा रही एक यात्री बस (क्रमांक एमपी 04 जेड जेड 8747) की आमने-सामने की भिड़ंत एक तेज़ रफ्तार ट्रक (क्रमांक एचआर 73–1587) से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।


दुर्घटना के पश्चात घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया तथा 108 एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें त्वरित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रीठी पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँची तथा राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई।


रीठी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलों को बेहतर चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय, कटनी के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक राहत कार्य जारी था तथा पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।


यह दुर्घटना क्षेत्र में तेज़ गति से चल रहे भारी वाहनों तथा सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी की ओर एक बार फिर ध्यान आकर्षित करती है। स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण हेतु आवश्यक कदम शीघ्र उठाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post