सामुदायिक दुकानों का निर्माण अवैध कब्जे के पीछे, शासकीय राशि के दुरुपयोग की आशंका?
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: आरटीओ ऑफिस के बाजू में स्थित मझगवा फाटक ग्राम पंचायत क्षेत्र में सामुदायिक दुकानों का निर्माण कार्य इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। पंचायत द्वारा लगभग 7.04 लाख रुपये की लागत से दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, किंतु इन दुकानों की स्थिति मुख्य सड़क से सटी शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के कारण पीछे की ओर बना दी गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि पंचायत ने समय रहते अवैध कब्जा हटवाने की पहल की होती तो दुकानों का निर्माण सड़क किनारे हो सकता था, जिससे उनका उपयोग और महत्व दोनों बढ़ जाते। सड़क से सटी भूमि पर दुकानों की स्थिति व्यावसायिक दृष्टि से लाभकारी होती, लेकिन अब पीछे की ओर निर्माण होने से दुकानों का वास्तविक उपयोग सीमित रह जाएगा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच और सचिव के स्तर पर अवैध कब्जा हटवाने में हिला-हवाली की जा रही है, जिसके चलते शासन की राशि का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति से न केवल सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका है, बल्कि दुकानों के भविष्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जे को तत्काल हटवाया जाए और दुकानों का निर्माण उचित स्थान पर कराया जाए, ताकि शासन द्वारा स्वीकृत राशि का सही उपयोग हो सके और ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिले।

Post a Comment