💥कोतवाली पुलिस ने किया हनुमान गंज चोरी का खुलासा💥 घर में प्लम्बर का काम करने आया मिस्त्री ही निकला चोर सोने की चैन व नगदी सहित चोरी का सामान बरामद


 💥कोतवाली पुलिस ने किया हनुमान गंज चोरी का खुलासा💥


घर में प्लम्बर का काम करने आया मिस्त्री ही निकला चोर

सोने की चैन व नगदी सहित चोरी का सामान बरामद


कटनी। कोतवाली पुलिस ने हनुमान गंज क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि वही प्लम्बर निकला, जिसे फरियादी ने घर की मरम्मत के काम के लिए बुलाया था।


जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेन्द्र गुप्ता पिता रामदास गुप्ता (उम्र 44 वर्ष), निवासी हनुमान गंज, वर्मा गली ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके मकान की मरम्मत का काम 21 से 24 सितम्बर तक चल रहा था। इस दौरान नल फिटिंग का काम करने के लिए प्लम्बर को लगाया गया था। 26 सितम्बर को जब फरियादी अपने मकान के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में गया तो अलमारी से 2 तोला वजनी सोने की चैन (गणेश जी लॉकेट सहित), 20,000 रुपए नगद और काले रंग का पर्स (जिसमें आधार कार्ड व फोटो रखे थे) गायब थे।


फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 852/25 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान फरियादी ने घर में काम करने वाले प्लम्बर दिलीप कुमार तिवारी निवासी ग्राम घिनौची, पोस्ट गुलवारा, थाना कुठला पर संदेह जताया। पुलिस ने संदेही को पकड़ा और कड़ी पूछताछ की। शुरू में आरोपी ने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया।


आरोपी ने कबूल किया कि उसने घर में प्लम्बिंग का काम करने के दौरान अलमारी से सोने की चैन, नगदी और पर्स चोरी कर लिया था। आरोपी के मेमोरेण्डम पर पुलिस ने चोरी की गई सोने की चैन (गणेश जी लॉकेट सहित) और पर्स जिसमें आधार कार्ड व फोटो थे, बरामद कर लिए। हालांकि आरोपी ने नगदी खर्च कर देने की बात कही।


गिरफ्तार आरोपी


 दिलीप कुमार तिवारी पिता रामनरेश तिवारी, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम घिनौची, पोस्ट गुलवारा, थाना कुठला, जिला कटनी


बरामद मशरूका


 सोने की चैन (गणेश जी लॉकेट सहित) कीमत लगभग 2 लाख रुपए व पर्स (आधार कार्ड, फोटो सहित)


आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post