कटनी : लमतरा इडस्ट्रियल एरिया मे करीब 6.30 बजे शाम मै वहाँ पहुचा तो नेहा, पूजा और दो अन्य लड़कियाँ साथ खड़ी थी
📌 पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
कटनी /: कुठला थाना मे दर्ज हुई एफ. आई.आर. के अनुसार दिनांक 30/10/25 को आवेदक प्रियेस अग्रवाल पिता केदार प्रसाद अग्रवाल ने अपनी शिकायत मे बताया की, सेवा मे श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना कुठला जिला कटनी विषय- फोटो वायरल करने के एवज मे पैसे मांगने के संबंध मे । मान्यवर निवेदन है कि प्रार्थी प्रियेस अग्रवाल पिता केदार प्रसाद अग्रवाल उम्र 35 साल निवासी सेन्ट्रल बैक के पास बरही थाना बरही जिला कटनी का रहने वाला हूँ किराने का काम करता हूँ मेरी पहचान आज से तीन साल पहले नेहा से हुई थी जिसके यहाँ आना जाना लगा रहता था वही मेरी पहचान पूजा चौधरी नाम की लड़की से हुई थी नेहा आदिवासी मुझे लड़कियो से अपने घर प्रेमनगर एनकेजे मे मिलवाती थी दिनांक 29.10.25 के शाम करीब 4.00 बजे मैने नेहा को किसी लड़की से मिलने के लिये फोन लगाया था लेकिन नेहा ने कहा कि कोई लड़की नही मिल पायेगी पूजा से बात करती हूँ करीब एक घंटे बाद पूजा का फोन आया जिसने लड़की होना बताया और मुझे लमतरा इडस्ट्रियल एरिया मे वर्मन ढावा के सामने बुलाया करीब 6.30 बजे शाम मै वहाँ पहुचा तो नेहा, पूजा और दो अन्य लड़कियाँ साथ खड़ी थी जिसका नाम पूछने पर नेहा ने एक लड़की का नाम भूमी गर्ग और दूसरी का गीतांजली श्रीवास्तव बताया और कहा दोनो मे से एक लड़की देख लो, मुझे भूमिका अच्छी लगी नेहा ने वर्मन ढावा के सामने बने कमरे की किसी हरान खान नाम के लड़के से चाबी मगाई थी और कमरे का दरवाजा खुलवाई थी मै और भूमिका अंदर जाकर बैठे ही थे थोड़ी देर मे ही हरान खान अपने साथ दो लड़को को लेकर अंदर कमरे मे घुस आया और मेरी व भूमिका की फोटो खीचा तो मैने मना किया और चिल्लाया तो हरान ने अपने साथी मोनू उर्फ शाहिल नाम के लड़के से कहा इसका मोबाईल ले लो फिर कोई अनिकेत , शिवम ,समीर मलिक नाम के लड़को को बाहर से बुलाकर मेरा हाथ पकड़ने के लिये कहा हरान ने एक समीर खान नाम के लड़के को बुलाया, मोनू मेरा मोबाईल लेकर मेरा पासवर्ड पूछा और ना बताने पर मुझे हरान ने कहा की पासवर्ड नही बताया तो तेरा गला दबा कर मार डालुंगा और समीर खान ने मारने की धमकी दी और कहा चुप चाप अपना पासवर्ड बता और एकाउण्ट मे डले पैसे मेरे एकाउण्ट मे ट्रासफर कर नही तो तेरी फोटो वायरल कर बदनाम कर दूंगा कही मुह दिखाने लायक नही रहेगा तब मैने डर के कारण अपने एकाउण्ट के पासवर्ड बताया तो मोनू ने किसी गीतांजली नाम की लड़की के एकाउण्ट मे 50 और 20- 20 करके करीबन 90 हजार रुपये ट्रासफर कर लिये बाद मे मेरे पेंट के जेब मे रखे फुटकर 3000 रुपये और मोबाईल लेकर चले गये। उन लड़को के साथ सभी लड़किया भी भाग गई । जिसके बाद मै सौरभ चौधरी के अस्पतला बरंगवा कटनी पहुंचा जहां पर मेरे पिता जी मेरे बच्चे का इलाज कराने आये थे मै वहां पहुंचकर पिता जी को घटना के बारे में बताया और उनके मोबाईल से बड़े भाई नीतेश अग्रवाल, पत्नी शिखा अग्रवाल को बाताय था उसके बाद मै थाने रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाये।
हस्ताक्षर हिन्दी में प्रियेश अग्रवाल प्रार्थी प्रियेस अग्रवाल निवासी सेन्ट्रल बैक के पास बरही थाना बरही जिला कटनी मप्र
कुठला पुलिस को दिए गया आवेदन उक्त बातो को विस्तार से बताया गया है

Post a Comment