कटनी : बड़ागांव बायपास से दिनदहाड़े मलवा(मुरुम) चोरी, खनिज विभाग की अनदेखी पर उठे सवाल

 

कटनी : बड़ागांव बायपास से दिनदहाड़े मलवा(मुरुम) चोरी, खनिज विभाग की अनदेखी पर उठे सवाल


कटनी – चाका से पीर बाबा बायपास निर्माण के दौरान पुल के समीप बड़ागांव क्षेत्र में रोड किनारे पड़ा मलवा, मुरुम आदि सामग्री कुछ लोगों द्वारा ट्रैक्टर–ट्रॉली के माध्यम से खुलेआम चोरी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार यह चोरी की गतिविधियां एक बार नहीं बल्कि कई बार लोगों द्वारा देखी गई हैं। बावजूद इसके खनिज विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बायपास निर्माण के दौरान निकली मुरुम सामग्री की चोरी से सरकारी संपत्ति का नुकसान हो रहा है, लेकिन संबंधित विभाग मौन है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post