राहगीर साक्षी दीपक नामदेव व निधि चौरसिया की मौजूदगी में महिला मीरा निषाद 21 पाव अवैध शराब के साथ पकड़ी गई
निमिया मोहल्ला में महिला गिरफ्तार
कटनी। कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनांक 21 नवंबर को साक्ष्य पेशी हेतु न्यायालय में उपस्थित होने के बाद थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान राहुल बाग क्षेत्र में उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि निमिया मोहल्ला में एक महिला सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब रखकर रोड किनारे बिक्री कर रही है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने राहगीर साक्षी दीपक नामदेव (निवासी जागृति कॉलोनी) तथा साक्षिया निधि चौरसिया (निवासी शेर चौक) को साथ लेकर बताए गए स्थान पर दबिश दी। मौके पर एक महिला सफेद प्लास्टिक बोरी के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम मीरा निषाद पति भोला निषाद उम्र 41 वर्ष निवासी निमिया मोहल्ला बताया।
प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर उसके अंदर 21 पाव देशी प्लेन शराब (प्रत्येक 180 एमएल) कुल कीमत लगभग 2100 रुपये बरामद की गई। बिक्री के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर महिला कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी।
शराब को मौके पर ही साक्षियों के समक्ष जप्त कर महिला के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। चूंकि अपराध जमानतीय श्रेणी में आता है और इसमें अधिकतम सजा 7 वर्ष से कम है, इसलिए पुलिस द्वारा आरोपिया को धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित होने के लिए पाबंद कर रिहा किया गया।
मामले की विवेचना जारी है।

Post a Comment