24 सालों से फरार हत्या का सजायाफ्ता आरोपी गिरफ्तार
नाम बदलकर पुलिस से बचता रहा राकेश बंगाली, रंगनाथ नगर पुलिस ने खोली असल पहचान
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर फरार एवं वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत रंगनाथ नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 24 वर्षों से फरार हत्या के आजीवन कारावास के सजायाफ्ता आरोपी राकेश बंगाली को गिरफ्तार कर उसकी असली पहचान उजागर कर दिया है। फरारी के दौरान आरोपी ने अपना नाम बदलकर राकेश निषाद कर लिया था और नए आधार कार्ड के सहारे पुलिस को लगातार चकमा देता रहा।
घटना का विवरण:
वर्ष 1995 में घटित हत्या के एक प्रकरण में आरोपी राकेश बंगाली पिता पंचूदास बंगाली (तत्कालीन आयु 25 वर्ष) निवासी जौहला, थाना एनकेजे को वर्ष 1999 में माननीय न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद वर्ष 2002 में उसे उच्च न्यायालय से जमानत मिली, जिसके बाद वह फरार हो गया। फरारी को लंबे समय तक जारी रखने के लिए उसने अपने दस्तावेजों में नाम बदलकर राकेश निषाद पिता पंचूदास निषाद कर लिया।
फरारी के दौरान आरोपी पर थाना एनकेजे में आबकारी एक्ट की धाराओं के दो प्रकरण (धारा 34(2) एवं 34(1)) भी दर्ज हुए, लेकिन नाम बदलने के कारण पुलिस उसकी पहचान स्थापित नहीं कर सकी। आरोपी की तलाश उसके स्थायी पते उड़ीसा तक की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इधर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में रंगनाथ नगर एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी की पुरानी पहचान और इतिहास की गहराई से जांच की। पुराने परिचितों से पूछताछ तथा तस्दीक के बाद पुलिस ने उसकी वास्तविक पहचान की पुष्टि कर ली।
आखिरकार, मुडवारा स्टेशन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर **माननीय उच्च

Post a Comment