सुभाष चौक में नमन बजाज से मारपीट — आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी थाना कोतवाली मे प्रकरण दर्ज



 सुभाष चौक में नमन बजाज से मारपीट — आरोपी  ने दी जान से मारने की धमकी


थाना कोतवाली मे प्रकरण दर्ज


कटनी।  कोतवाली थाना अंतर्गत सुभाष चौक क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फरियादी नमन बजाज (18 वर्ष), निवासी नई बस्ती कटनी, अपने पिता नयन बजाज के साथ थाना पहुँचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।


फरियादी के अनुसार, दोपहर लगभग 1 बजे वह किसी काम से सुभाष चौक गया था। वहीं शराब दुकान के सामने एक व्यक्ति, जिसकी उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है, गलत दिशा से अपनी स्कूटी चलाते हुए आया। नमन ने समय रहते ब्रेक लगाकर खुद को दुर्घटना से बचाया। इस पर उसने उस व्यक्ति को समझाया कि गलत साइड से वाहन चलाने से दुर्घटना हो सकती है।


बताया गया कि समझाने पर आरोपी गुस्से में स्कूटी छोड़कर उसके पास आया और माँ-बहन की गंदी गालियाँ देने लगा। विरोध करने पर उसने नमन को 4-5 थप्पड़ मार दिए, जिससे उसके दाहिने गाल और जबड़े में दर्द होने लगा। फरियादी ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम दीपक जैन बताते हुए धमकी दी कि "अगली बार ज्ञान दिया तो जान से मार दूँगा"।


डर के कारण नमन वहाँ से भागकर अपने घर पहुँचा और पिता को घटना की जानकारी दी। बाद में दोनों थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराने आए। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post