नागरिकों के आधार अपडेशन हेतु 22 ग्राम पंचायतों में लगेंगे आधार शिविर
कटनी - जिले के विद्यार्थियों एवं नागरिकों के आधार अपडेट किए जाने हेतु जिले की चिन्हित ग्राम पंचायतों में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर आधार कैंप आयोजित किए जाएगें। शिविर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। साथ ही संबंधित आधार केंद्र संचालकों को नियत तिथि में प्रातः 11 बजे से शासकीय आधार मशीन एवं अन्य उपकरणों के साथ शिविर स्थल में उपस्थित होकर कैंप मोड में शिविर आयोजित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं।
जारी आदेश में कहा है कि संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकास खण्ड श्रोत समन्यवयक स्कूलों में आवश्यक प्रचार-प्रसार कराते हुए बच्चों को समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित कैंप में उपस्थित कराएंगे, संबंधित कार्यालय प्रमुख शिविर में कुर्सी-टेबल, बिजली, बैठक व्यवस्था, पेयजल एवं टोकन प्रणाली की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं आधार केंद्र संचालक को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। आधार शिविरों में विभिन्न योजनाओं अंतर्गत आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अद्यतन न होने के कारण ई-केवाईसी से वंचित आवेदको का भी आधार अद्यतन कराया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी संबंधित रोजगार सहायक, सचिव, पटवारी को दी गई है। आधार पंजीयन व अपडेशन कार्य यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित शुल्क अनुसार किया जायेगा।
*इन ग्राम पंचायतों मे लगेंगे कैंप*
जारी शिविर कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड रीठी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रीठी के बीआरसी ऑफिस में 20 नवंबर से 29 नवंबर तक, ग्राम पंचायत बड़गांव में 1 दिसंबर से 11 दिसंबर तक, ग्राम पंचायत बिलहरी में 12 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आधार कैम्प लगाया जायेगा। इसी प्रकार विकासखंड बहोरीबंद की ग्राम पंचायत बाकल के यात्री प्रतीक्षालय भवन में 20 नवंबर से 29 नवंबर तक, ग्राम पंचायत तेवरी के सामुदायिक भवन में 1 दिसंबर से 11 दिसंबर तक, ग्राम पंचायत बचैया में 12 दिसंबर से 24 दिसंबर तक और ग्राम पंचायत कुडि़या 26 दिसंबर से 6 जनवरी तक आधार शिविर लगाये जायेंगे। इसी तरह विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत उमरियापान के उप तहसील कार्यालय में 20 नवंबर से 29 नवंबर तक, ग्राम पंचायत पहरूआ में 1 दिसंबर से 11 दिसंबर तक और ग्राम पंचायत सिलौड़ी के उप तहसील कार्यालय में 12 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आधार शिविर का आयोजन किया जायेगा। जबकि विकासखंड विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत गैरतलाई में 20 नवंबर से 29 नवंबर तक, ग्राम पंचायत सिन्गौड़ी में 1 दिसंबर से 11 दिसंबर तक, ग्राम पंचायत कारीतलाई में 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक ग्राम पंचायत भैंसवाही में 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आधार शिविर आयोजित होंगे। वहीं विकासखंड कटनी की ग्राम पंचायत कैलवारा कलां में 20 नवंबर से 29 नवंबर तक, ग्राम पंचायत पहाड़ी के पुराने भवन में 1 दिसंबर से 11 दिसंबर तक और ग्राम पंचायत हीरापुर कौडि़या में 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आधार शिविर लगाये जायेंगे। इसके अलावा विकासखंड बड़वारा के ग्राम पंचायत कन्हवारा में 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक, ग्राम पंचायत विलायतकलां में 20 नवंबर से 29 नवंबर तक ग्राम पंचायत भजिया में 1 दिसंबर से 11 दिसंबर तक, ग्राम पंचायत पिपरिया कलां में 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक और ग्राम पंचायत खितौली में 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आधार शिविर का आयोजन किया जायेगा।
.jpg)
Post a Comment