*बिलहरी पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को किया गया गिरफ्तार*

 *बिलहरी पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को किया गया गिरफ्तार*


 कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस - चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय को सूचना प्राप्त हुई की चौकी बिलहरी थाना कुठला के अपराध क्रमांक 511/25 धारा 137(2) 64 (1),64(2),(m)351 बी एन एस  3,4,5(1)16 पाक्सो एक्ट का आरोपी बाहर भागने की फिराक मे ग्राम बरखेड़ा से कनकी रोड के बीच में बस का इंतजार कर रहा है चौकी प्रभारी सुयश पाण्डे द्वारा हमराह स्टाफ के साथ जाकर उक्त स्थान पर पहुंच कर देखा गया तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिससे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ कर गिरप्तार किया गया    

    

 *सराहनीय योगदान* : उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला श्री राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय ,प्रधान आरक्षक  182 संतोष चक्रवर्ती,आरक्षक 568 लव कुमार उपाध्याय , आरक्षक 09 दिलकेश्वर, आरक्षक 534 सौरभ जैन व साइबर सेल से प्रआर अजय शंकर का सराहनीय योगदान रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post