झर्रा टिकुरिया, लखेरा, बंगला लाईन एवं अमीरगंज कैम्प में बिक रही थी अवैध शराब
आबकारी विभाग ने 8 पाव देशी मदिरा मसाला, 40 पाव विदेशी मदिरा व गोवा व्हिस्की की जप्त
कटनी - जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 01 के अंतर्गत झर्रा टिकुरिया, लखेरा, बंगला लाईन बसोर मोहल्ला एवं अमीरगंज कैम्प में दबिश दी गई।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जांच टीम द्वारा इस कार्यवाही में 8 पाव देशी मदिरा मसाला, 40 पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की जब्त की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 5 हजार 968 रुपए है। इस कार्यवाही में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

Post a Comment