*कटनी तिलक कॉलेज में 28–29 नवम्बर को दो दिवसीय विद्यापति स्मृति समारोह*



*कटनी  तिलक कॉलेज में 28–29 नवम्बर को दो दिवसीय विद्यापति स्मृति समारोह*



कटनी। शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, एनकेजे तिलक कॉलेज में स्वामी विवेकानंद सभागार में 28 एवं 29 नवम्बर 2025 को दो दिवसीय विद्यापति स्मृति समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से आरंभ होगा, जिसमें साहित्य, संगीत और नृत्य की विविध विधाओं के माध्यम से विद्यापति की परंपरा और योगदान को रेखांकित किया जाएगा।



विद्यापति की परंपरा को समर्पित सांस्कृतिक संगोष्ठी


आयोजन में मिथिला और भोजपुरी साहित्यिक विरासत के महत्वपूर्ण स्तंभ माने जाने वाले कवि विद्यापति के जीवन, कृतित्व और सांस्कृतिक प्रभाव पर केंद्रित विशिष्ट व्याख्यान, नृत्य प्रस्तुति तथा गायन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न राज्यों से शामिल हो रहे कलाकार अपने-अपने कला रूपों के माध्यम से विद्यापति परंपरा की गरिमा को अभिव्यक्त करेंगे।



पहला दिन – 28 नवम्बर 2025


पहले दिन भोपाल की सुविख्यात वक्ता एवं कलाकार विजया शर्मा विशेष संबोधन देंगी। इसके पश्चात सायी कला कथक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति होगी, जिसमें कथक की पारंपरिक शैली और विद्यापति रचनाओं की भावधारा को स्वर और लय के माध्यम से दर्शाया जाएगा।



दूसरा दिन – 29 नवम्बर 2025


समारोह के दूसरे दिन पटना के प्रख्यात साहित्यकार एवं गायक रजनीश झा व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही रजनीश झा एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा संगीत प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें विद्यापति के पदों और लोकसंगीत की झलक दर्शकों को सुनने मिलेगी।


सांस्कृतिक संस्थाओं का संयुक्त सहयोग


यह प्रतिष्ठित आयोजन भोजपुरी साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल के तत्वावधान में संपादित किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला प्रतापन, कटनी तथा संगीत अकादमी, कटनी का विशेष सहयोग रहेगा। स्थानीय स्तर पर यह कार्यक्रम युवाओं, साहित्य प्रेमियों तथा कला साधकों के लिए प्रेरणादायी मंच साबित होने की संपूर्ण संभावना रखता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post