बड़ागांव मोड़ के पास सड़क हादसे में युवक की मौत, ऑटो चालक फरार — पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /आशीष चौधरी :थाना माधवनगर अंतर्गत पुलिस चौकी झिंझरी क्षेत्र में बड़ागांव मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में ग्राम गुलवारा निवासी राजेश आदिवासी (40) की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना सोमबार की शाम करीब 6.30 से 7.00 बजे के बीच की बताई जा रही है। चश्मदीद गवाह रितिक सोनी और सचिन बर्मन ने अपने बयान में बताया कि वे बड़ागांव मोड़ स्थित कुशवाहा की चाय दुकान पर मौजूद थे, तभी उन्होंने देखा कि एक पैदल व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान तेज और लापरवाहीपूर्वक आ रही ऑटो क्रमांक MP21R 3363 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ऑटो भी मौके पर पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायल व्यक्ति उनके ही गांव का राजेश आदिवासी था, जो टक्कर लगते ही बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और ऑटो को सीधा किया। इसी बीच ऑटो चालक अपनी गाड़ी उठाकर कटनी की ओर भाग गया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक राजेश की मृत्यु हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस चौकी झिंझरी के प्रआर पंकज त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के कथन एवं घटनास्थल की परिस्थितियों के आधार पर पुलिस ने ऑटो चालक के विरुद्ध धारा 281, 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
इधर मृतक के भाई राकेश आदिवासी ने मर्ग सूचना में बताया कि उसे शाम करीब 7 बजे फोन पर दुर्घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर राजेश मृत अवस्था में मिला, जिसके शरीर पर घिसटने के स्पष्ट निशान थे। बाद में परिजन शव को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे पोस्टमार्टम हेतु सुरक्षित रखवा दिया।
पुलिस ने मर्ग क्रमांक 0/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना एसडीएम कटनी को भी भेजी गई है। पुलिस फरार ऑटो चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment