पीरबाबा बायपास पर बुलडोज़र एक्शन, हाईवे से हटे अवैध कब्जे
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी: सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे पर विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर पीरबाबा बायपास ओवरब्रिज क्षेत्र में नेशनल हाईवे की जमीन पर वर्षों से किए जा रहे अवैध कब्जों, दुकानों, चाय–पान के टपरों सहित विभिन्न प्रकार के अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही तेज़ी से जारी है।
शनिवार की सुबह पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और अभियान की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों, राजस्व विभाग एवं पुलिस टीम को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। अधिकारीगण को यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न छोड़ा जाए और सड़क किनारे अव्यवस्थित ढांचे हटाए जाएं ताकि दुर्घटनाओं की संभावनाएं पूरी तरह कम हों।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। स्थल पर दो जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माणों को तोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी।


Post a Comment