संविधान दिवस पर अनुभाग, तहसील, जनपद पंचायत एवं स्कूल व महाविद्यालय स्तर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
कार्यक्रमों के आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस – "संविधान दिवस" के अवसर पर बुधवार 26 नवंबर को अनुभाग, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय एवं स्कूल व महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिये कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे गये हैं।
जारी आदेश के अनुसार अनुभाग, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय एवं स्कूल व महाविद्यालय स्तर पर कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला कटनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इन्हें मिले दायित्व
जिले के विद्यालयों और महाविद्यालयों में ऑनलाईन संविधान दिवस क्विज प्रतियोगिता (MyGov.in) आयोजन की जिम्मेदारी नोडल (उच्च शिक्षा) प्रचार्य शा. तिलक कॉलेज को दी गई है। जबकि समस्त स्कूल एवं कॉलेजों में विशेष सभाएँ आयोजित कर उसमें भारतीय संविधान के अनूठे स्वरूप, संविधान सभा का महत्व एवं योगदान, संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान पर विशेष चर्चा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन स्कूल शिक्षा अधिकारी करेंगे।
इसी प्रकार जिले अन्तर्गत अधिकाधिक संख्या में शासकीय सेवकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि व आम जनता की सहभागिता के साथ संविधान दिवस पर संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन कराये जाने हेतु उपायुक्त नगर निगम कटनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (समस्त) व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद (समस्त) को दायित्व सौंपा गया है।
जबकि स्कूल, पंचायत, समस्त शासकीय कार्यालय व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर उद्देशिका का भित्ति लेखन (बॉल आर्ट) निर्मित कार्यक्रम का आयोजन का दायित्व उपायुक्त नगर निगम कटनी, नोडल (उच्च शिक्षा) प्रचार्य शा. तिलक कॉलेज कटनी, स्कूल शिक्षा अधिकारी कटनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (समस्त) व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद (समस्त) को दायित्व सौंपा गया है।

Post a Comment