*कटनी आधार काँप में अज्ञात लोगों ने किसान की पांच एकड़ धान की फसल जलाई*
कटनी :कटनी के आधार काँप क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने किसान के खेत में रखी करीब 5 एकड धान की फसल में आग लगा दी, जिससे पूरी फसल जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी सुबह करीब 4 बजे आसपास के लोगों ने किसान को दी। सूचना मिलते ही किसान मौके पर पहुँचा तो पूरी फसल जल चुकी थी। घटना देखकर किसान की आँखों में आँसू आ गए।
किसान गोलू निषाद निवासी आधार काप ने बताया कि उसने कुल 7 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर उसमें धान बोया था। जिसमे 5 एकड़ की फसल मे अज्ञात लोगो के द्वारा आग लगा दी गई है
। किसान के अनुसार वह रात 11 बजे खेत से घर गया था, लेकिन सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि किसी ने तुम्हारी धान में आग लगा दी है।
किसान ने लगभग लाखो रुपये के नुकसान की आशंका जताई है। घटना के बाद उसने कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।


Post a Comment