कैमोर वाहन अग्निकांड में कैमोर पुलिस के हाथ खाली, आरोपियों का अब तक नहीं लगा सुराग

 


कैमोर वाहन अग्निकांड में कैमोर पुलिस के हाथ खाली, आरोपियों का अब तक नहीं लगा सुराग



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी: कटनी जिले के कैमोर में कुछ दिन पूर्व घटित दिल दहला देने वाली वाहन अग्निकांड की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। अज्ञात शरारती तत्वों ने देर रात कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। देखते ही देखते आग इतनी भयानक हुई कि सभी वाहन जलकर खाक हो गए।


स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन तब तक वाहनों को भारी नुकसान हो चुका था। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कैमोर पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।


अभी तक किसी भी संदिग्ध की गिरफ्तारी न होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग इसे पुलिस की बड़ी लापरवाही मान रहे हैं और आरोपियों को पकड़ने में हो रही देरी से अपराधियों के हौसले बुलंद होने की आशंका जता रहे हैं।


स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से इस गंभीर अग्निकांड का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है, ताकि इलाके में सुरक्षा की भावना बहाल हो सके। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post